Wednesday 1 March 2017

How To Check Hard Disk Health


आपके
Computer का ऐसा कौनसा उपकरण है जो नाकाम हो जायें तो आप सब कुछ खो देते है? वह है Hard Disk जिसमे आपका Complete Data होता है | कई बार Desktop & Laptop की Hard Disk अचानक से Crash  हो जाती है और जरुरी Data भी Access नहीं हो पता | Data Recover करना बहुत खर्चीला हो सकता है और इसकी कोई Guarantee भी नहीं होती है  ऐसे में  Time-Time पर अपनी Hard Disk जांचना जरुरी है ताकि आप Data Lost होने से पहले उसे कही और Transfer कर दे |

इसके 4 Main Reason हो सकते है

1.  A Power Failure

2.  Overheating

3.  Mechanical

4.  Internal Failure  

Command Prompt से Disk Error Check करें

इसके लिए आपको 2 Command Use करना होगा |

Open Command Using Run as administrator यहाँ wmic Type करें & Hit Enter उसके बाद  diskdrive get status Type करें & Hit Enter यदि Status Ok आये तो Disk कोई Problem नहीं है नहीं तो वहाँ Problem लिखा आएगा |

Sound भी बहुत कुछ कहता है  http://www.datacent.com/hard_drive_sounds.php

कई बार आपने ध्यान दिया हो आपके  C.P.U. में से अलग अलग तरह के Noise सुनाई देता होगा | यह भी एक तरह से Hard Disk की Problem होती है | इस Page पर जाने से यह आपको आपकी Hard Drive की सेहत की जानकारी दे सकता है | यहाँ आपको जानकारी मिलेगी की किस तरह के Sound का क्या मतलब होता है |

लीजिये Software की Help –

Utility Software की मदद से आप Disk Checkup कर सकते है

CrystalDiskInfo :

CrystalDiskInfo एक Hard Disk Drive(HDD) या Solid State Drive utility Software है जो SMART- का Support करता है|
S.M.A.R.T. मतलब 
Supports A Part Of External USB Disks
Monitoring Health Status And Temperature
Alert Mail
Graph Of S.M.A.R.T. Information
Control AAM/APM Settings

यह अपने आप Drive की Health और स्थिति पर नज़र रखता है और एक Compact , पढ़ने में आसान Interface में Information प्रदर्शित करता है| यदि तापमान या Hard Drive की Health असफल साबित हुई है तो यह आपको Alert कर देगा साथ ही Hard Drive शुरु किये कितने घंटे बित गये इसके बारें में आपको बताता है|

Download - CrystalDiskInfo

2) HD Tune:
HD Tune Hard Drive के Performance को मापता है, त्रुटियों की बारीकी से जाँच करता है, Health की स्थिति की जांच करता है और भी बहुत कुछ | HD Tune आपको Drive’s Performance, Retrieves SMART और Error Scan करने के लिए पर्याप्‍त सुविधाअें देता है|

Download - HD Tune

3) HDDScan:
HDD Scan आपके Hard Drive के लिए एक Trail Sofware है| यह Drive कें सतह को Scan करता है और अत्यंत उपयोगी Information Collect करके आपको देता है| HDD Scan Hard Drive Performance का नियमित रूप से “Health Test” के लिए उपयोगी हो सकता है| यह Drive के Health के बारे में आपको Advance बता सकता है की इसमें क्या क्या नुकसान होने वाला है और Bad Blocks, Bad Sectors, और S.M.A.R.T. Attributes के परीक्षण के उपयोगी है| इसके अतिरिक्त, यह तापमान पर नजर रखता है और हर एक परीक्षण का Graph प्रदर्शित करता है| यह RAID Arrays, Flash USB और  SSD drives को Support करता है|

Download - HDDScan

4) DiskCheckup:


DiskCheckup Personal Use के लिए बिलकुल Free है| यह User को Especially Hard Drive Performance के SMART Attributes पर नजर रखने के लिए Permission देता है| DiskCheckup आपको SMART Attributes के वर्तमान मूल्यों के साथ इस Attribute के लिए Threshold Value को दिखाता है| इसके अलावा DiskCheckup Drive के Failure का पता लगाने Built-In Disk Self Test (DST) संचालित करता है| यह Internal के साथ ही External Hard Drive को Scan करता है| आप इसमे इस तरह की Setting कर सकते हैं  जिससे आपको यह Popup Alert या यह आपको Email के माध्‍यम से जानकारी भेज सकता है| DiskCheckup एक ऐसा Program है, जो Hard Drive  आपके के पर नजर रखने के लिए उपयोगी हो सकता है| यह अनुभवहीन User की लिए बिलकुल आसान है |

 
Download - DiskCheckup

Seagate की और से तैयार किये गए Seatools से आप केवल Seagate ही नहीं बल्कि दूसरी Companies की Hard Disk को भी Test कर सकते है |


Note – यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे Share जरुर करें |



Thanks For Reading



continue reading How To Check Hard Disk Health

Thursday 23 February 2017

How To Find Bug In Google /Facebook And Get Reward

यदि आप इस वक्त मेरी Post पढ़ रहे है तो शायद आप Internet का उपयोग जरुर कर रहे होंगे | क्या आप चाहते है Internet Surf करने के दौरान आप Google और Facebook जैसी बड़ी Company से इनाम हासिल करें ? जी हाँ यह बिलकुल Possible है इसके लिए आपको Technique की समझ होनी जरुरी है Youth अपना ज्यादातर समय Facebook जैसी Social Media या Google जैसे Search Engine और Email Provider Website के साथ बिताता है यह दोनों Companies Internet की सबसे बड़ी Companies भी है | ऐसे में अपनी Website को सुरक्षा के हिसाब से पूरी तरह पुख्ता रखना बेहद जरुरी है | यही वजह है की कोई उपभोक्ता इन्हें सुरक्षा से जुडी कोई खामी बताता है , तो ये Companies इस बात पर इनाम भी देती है


Facebook – यदि आपने Facebook की Security में कोई खामी(Bug) खोज निकाली तो इसकी Information आप Facebook को उनकी शर्तो के अनुसार दे सकते है | Facebook हर खामी पर आपको कम से कम 500$ का इनाम देगा | यदि खामी बड़ी हुयी तो इनाम की रकम बढाकर भी मिल सकती है इसके लिए आपको इस website पर जाना होगा | www.facebook.com/whitehat



Google – यदि आपने 3 बड़े Network Google,Youtube,Blogger के साथ ही Playstore पर भी Bug का पता लगा लिया और Google को इसकी Information देते है तो Google आपको अधिकतम 20000$ तक और न्यूनतम 100$ दे सकता है | इसके लिए आपको इस Website पर जाना होगा |  https://www.google.com/appserve/security-bugs/m2/new?rl=&key= 



THANKS FOR READING POST
continue reading How To Find Bug In Google /Facebook And Get Reward

Tuesday 21 February 2017

How To Take Clean Webpage Print


कई बार ऐसा होता है किसी Website को Surf करते है और उसका Content Useful होने पर उसका   Printout लेते है Printout लेने में Problem ये आती है की Webpage पर Ad या उससे जुडी कोई अन्य जानकारी Webpage को काफी उलझा हुआ बना देती है जिसकी वजह से आपको तक़रीबन 3-4 Page का Printout लेना पड़ता है | कुछ Website तो हर Webpage पर Printer Friendly Link की Facility देती है जिससे Print लेना बिलकुल आसान होता है लेकिन ज्यादातर Webpage पर ये Facility नहीं होती है | ऐसे में आपके पास एक और Option होता है की आप अपना उपयोगी Content को Select करें और Printer Properties में जाकर Selection Only Option का Use कर Print लें | लेकिन यह काम बिलकुल उलझन भरा होता है इसे आसान बनाने के लिए एक Web Tool की Help ले सकते है

How To Take Clean Webpage Print


आइये जानें कैसे –

इसके लिए आपको नीचे दिए गए URL पर जाना होगा यहाँ आपको Search Box में उस Website के Page का URL भरना होगा जिसका आप Print लेना चाहते है Search के बाद वह Page कुछ Options के साथ  Open होगा यहाँ आपक Left Sidebar से Font Size Change कर सकते है , Background हटा सकते है ,Ads को भी हटा सकता है | यह Free Web Tool हर Website पर काम करता है |


Thanks For Reading Post


continue reading How To Take Clean Webpage Print

Sunday 19 February 2017

How Can I Know When My Friend Sleeps

Social Networking Websites ने Youths की Lifestyle को काफी हद तक प्रभावित किया है Twitter और Facebook की Help से लगभग सभी लोग अपनी Community में Active रहते है ऐसी Websites पर सक्रियता को देखकर व्यक्ति की रोजमर्रा की आदतों का अंदाजा लगाया जा सकता है अब एक खास online Too की Help से आप यह पता लगा सकतें है की आपके दोस्त या फिर पसंदीदा Celebrity कब सोते है | यह Tool इस सिद्धांत पर काम करता है की दिन में कब व्यक्ति की Social Networking Websites पर चहल पहल कम से कम रहती है | यह Tool Twitter की सक्रियता पर काम करता है


आइये जानें कैसे -


इसके लिए आपको इस Website पर जाकर Twitter Login करना  होगा फिर सामने दिख रहे Search Box में उस व्यक्ति का Username Enter कीजिये जिसके बारे में आप यह जानना चाहते है Enter करते ही कुछ Seconds में यह Online Tool पिछली 5000 Updates को Explore करता है और Result पेश करता है |


www.sleepingtime.org 

Thanks For Reading Post
continue reading How Can I Know When My Friend Sleeps

How To Enable God Mode In Windows

Windows Computer पर God Mode एक ऐसा Hidden Folder है जिसके जरिये आप Windows के कई रोचक Feature Access कर सकते है ये Customized Option है , इसे आप Windows का Advance Control Panel कह सकते है अब Advance Control Panel और Control Panel में फर्क ये है की आप Control Panel में यदि कोई Feature उपयोग करना चाहते है तो आपको कई सारे Steps Follow करने होते है ( जैसे यदि आप कोई Program Uninstall करना चाहते है तो आपको Control Panel>>Programs>>Programs and Features से होकर जाना होगा ) लेकिन Advance Control Panel में आप Control Panel के सारे Feature Single Interface पर Access कर सकते है इस Folder को बनाना बिलकुल आसान है। आइये जाने कैसे -

God Mode ऐसे  Access  किया जा सकता है –

·    सबसे पहले Desktop पर Mouse से Right Click कीजिये और New Folder पर Click कीजिये। इस तरह आपका New Folder बनेगा।

·      इसे Rename कर दीजिए Folder के नाम की जगह पर GodMode.{ED7BA470-8E54-465E-825C-99712043E01C} Type करे Type करते समय एक एक Carrecter का ध्यान रखें।

·         इस तरह आपका God Mode Folder बन जायेगा।

·       इस पर Click करने पर आपको Customized Option नज़र आएगा , जैसे -  Change Customer Experience , Change User Account , Control Setting , Check Security Status  आदि। वास्तव में यह एक Hidden Folder है जो Tweek की तरह काम करता है। यह Windows 7/8/8.1/10 पर आसानी से काम करता है इस Folder को काम में लेते समय यह भी ध्यान रखे की ऐसी कोई Setting में फेरबदल न करे जिसके बारे में आप नहीं जानते हो।

Thanks For Reading Post



continue reading How To Enable God Mode In Windows

Thursday 16 February 2017

How to Add Whatsapp Share Button in Blogger

क्या आप Whatsapp Messenger Share Button अपने Blogger Blog में Add करना चाहते है ? आज में यह तरीका आपसे Share करूँगा और यह एक Custom Design है |

आजकल Social Network में Whatsapp बहुत Papular है और यदि आप अपने Blog के Traffic को बढ़ाना चाहते है तो Whatsapp Share Button Best Choice है |

आइये जानें कैसे :

Note : आपके Blogger Template Code में किसी भी प्रकार के Customization से पहले मेरी आपसे Request रहेगी की आप अपने Blog की Backup Copy Download कर लीजिये |

·         Step1) सबसे पहले अपने Blogger के Dashboard में जाइये Template पर Click कीजिये फिर Edit HTML पर Click कीजिये |

·         Step2) अब Crtl+F उपयोग करके ]]></b:skin> Search कीजिये |

·         Step3) Search मिलने पर ठीक ]]></b:skin> इसके बाद नीचे दिए Code को Copy करके Paste कर दीजिये |


 <b:if cond='data:blog.isMobileRequest == &quot;true&quot;'>
<style type='text/css'>
/**************************************************************************
WhatsApp Share Button By MyBloggerGuides.com (custom design)
**************************************************************************/
.Whatsapp-share{margin:5px 0px 5px 0px ; width:100px;}
.Whatsapp-share .button_custom { background: #43d854; }
.Whatsapp-share .button_custom:hover { background: #23d854; }
.Whatsapp-share li { position: relative; text-align: center; list-style: none; list-style-type: none; padding: 0px; border-left: 0 solid rgba( 0,0,0,.4); height: 40px; margin-bottom:-6px;  overflow: hidden; display: inline-block; box-sizing: border-box; background: none; box-sizing: content-box; -webkit-transition: all 0.3s ease-in-out; -moz-transition: all 0.3s ease-in-out; -ms-transition: all 0.3s ease-in-out; -o-transition: all 0.3s ease-in-out; transition: all 0.3s ease-in-out; }
.Whatsapp-share li a {
display: inline-block; box-sizing: border-box; padding: 0px px 0px 0px; cursor: pointer; text-decoration: none;  }
.Whatsapp-share li &gt;a:hover::before {
Content:&#39;Share it&#39;; color: #fff !important;  font-family: Oswald; font-size: 18px; font-style: normal; font-weight: normal; line-height: 0.8em; -webkit-transition: all 0.9s ease-in-out; -moz-transition: all 0.9s ease-in-out; -ms-transition: all 0.9s ease-in-out; -o-transition: all 0.9s ease-in-out; transition: all 0.9s ease-in-out; bottom:-10px;  position:relative;}
.Whatsapp-share li:hover i{
opacity: 0.8;   margin-top:50px; }
.Whatsapp-share li i { width:83.5px;
color: #fff !important; font-family: FontAwesome; font-size: 30px; font-style: normal; font-weight: normal; line-height: 0.8em; float:left; padding:8px; height:40px;  background-color: rgba(0,0,0,0.1); border-down-right-radius:90px; -webkit-transition: all 0.3s ease-in-out; -moz-transition: all 0.3s ease-in-out; -ms-transition: all 0.3s ease-in-out; -o-transition: all 0.3s ease-in-out; transition: all 0.3s ease-in-out; }
</style>
</b:if>

 

·         Step4) दोबारा Crtl+F का उपयोग करके <data:post.body/> Search  कीजिये |

 

Note : यदि आप Whatsapp Share Button Post Title के यहां पर चाहते है तो नीचे दिया गया Code <data:post.body/> इसके पहले Copy करके Paste कर दीजिये यदि आप Whatsapp Share Button Post के नीचे चाहते है तो Code को <data:post.body/> इसके बाद Paste कीजिये |


                                                                       

<b:if cond='data:blog.isMobileRequest == &quot;true&quot;'>
<div class='Whatsapp-share'>
<div class='button_custom'>
<li>
<a expr:href='&quot;whatsapp://send?text=&quot; + data:post.title + &quot; &gt;&gt; &quot; + data:post.url' rel='nofollow' target='_blank' title='Share on whatsapp!'><strong><i class='fa fa-whatsapp'/></strong>
</a>
</li>
</div>
</div>
</b:if>



Note : यह Whatsapp Share Button केवल Smartphones के लिए है | यदि आप चाहते है की यह Button Desktop पर भी दिखे तो Red Highlighted Conditional Tags को हटा दीजिये |


·         Step5) अब Save Template पर Click  कीजिये | आप देख सकते है आपकी Button दिखने लगी होगी |


Thanks For Reading Post

continue reading How to Add Whatsapp Share Button in Blogger

Wednesday 15 February 2017

How To Remove Virus Without Antivirus Using Command Prompt

यदि आपका Computer या Laptop ठीक तरह से Work नहीं कर रहा है या Slow हो गया है तो हो सकता है उसमे Virus Effect हो और यदि आप Antivirus का उपयोग नहीं कर रहे है तो भी आप इस Problem को Solve कर सकते है इसके लिए आप Command Prompt का उपयोग कर Virus हटा सकते है आइये जानें कैसे :
·         Computer के Start पर क्लिक करें |
·         फिर Run पर Click कीजिये | यदि आपको Run नहीं मिलें , तो Search Box में ‘cmd’ Type कीजिये |
·         cmd’ Icon पर Right Click कीजिये और Run As Administrator Option चुनिए |
·         अब वह Drive चुनें , जहाँ से आपको Virus Remove करना है | For Example D: Drive से Virus हटाना है तो Command Prompt Key पर ‘dir D: attrib –s-h/s/d*.*’ Type करें और Enter Press करें |
·         यदि आपको यहां file.exe या autorun.inf जैसी कोई File संदेहस्पद लग रही है ,तो उसे Rename करें |
·         आप ‘rename filename.extension newfilename Command’ के साथ File को Rename करें |
Note : यदि आपको यह तरीका मुश्किल लगा हो ,तो आप नीचें दिए गए Online Virus Scaner को आजमा सकतें है |

continue reading How To Remove Virus Without Antivirus Using Command Prompt

Wednesday 7 December 2016

How To Create 10 Minute Temporary Email ID

ज कल लगभग हर Website | Application Registration के लिए E-mail ID Verify करवाती है और यदि ऐसा कर दिया जाता है , तो अक्सर Spam Mail आने का सिलसिला शुरू हो जाता है | अगर इनके लिए कोई अलग से ID बनाई जाए तो फिर Password भी याद रखो उफ़... ये झंझट ऐसी स्थिति में आप 10Minute का Temporary E-mail ID Create कर सकते है | Temporary E-mail ID का कोई Password भी नहीं होता है केवल Inbox रहता है ताकि आप अपना Verification Complete | Confirm कर सकें और 10Minute बाद वह Mail ID Expire हो जायेगा
आइये जानें कैसे :
               10Minute Temporary E-mail ID Create करने के लिए सबसे पहले आप http://swift10minutemail.com इस Page पर जाइये जैसे ही आप Website Open करेंगे सामने एक Temporary E-mail ID Generate हो जायेगा और साथ में आपको एक Inbox भी मिलेगा और E-mail ID Generate होते ही 10 Minute का Timer शुरू हो जायेगा और 10 मिनट बाद वह E-mail Expire हो जायेगा | यदि आप चाहे तो 10Minute से ज्यादा समय की वृद्दि कर सकते है | आप खुद का Temporary E-mail ID बना सकतें है | आप मौजूदा E-mail ID बदल सकते है |



Thanks For Reading Post

continue reading How To Create 10 Minute Temporary Email ID

Monday 28 November 2016

How To Create Online Business Card

सा कई बार होता है की जरुरत के समय Business Card ख़त्म हो जाते है और बाहर से Print करवाने पर कुछ दिन का इंतज़ार करना पड़ता है कई बार ऐसा भी होता है की आपको Visiting Card का Design पसंद नहीं आता और आप सोचते है की काश आप इसे खुद ही Design कर पाते ऐसा करना बिल्कुल आसान है भले ही आपको Photoshop जैसे Softwares की जानकारी ना हो , फिर भी आप Professional Design वाला Visiting Card चुटकियों में Design कर सकते है | इसके लिए Internet पर Online  Tool  मौजूद है जिसकी हम Help ले सकते है 
आइये जानें कैसे :                                  

                  Business Card Design करने के लिए सबसे पहले आप http://businesscardland.com/home/ इस  Page पर जाइये जैसे ही आप “Create Business Cards” का Option पर Click करेंगे,आपको Templates चुनने का Option मिलेगा | यहाँ आप मनचाही Design चुन सकते है | इसके बाद आपकी चुनी गयी Template के अनुसार आपको Name,Post,Address की Detail Fill करनी होती है | यह Tool इतना Customized है की इसे आप जिस तरह चाहे, अपनी Detail Fill  कर सकते है | इसके बाद आप Visiting Card का Size और अन्य Option चुन सकते है इस तरह आपको अपना Business Card PDF File के रूप में मिल जायेगा जिसे Printer पर Print किया जा सकता है |

Thanks For Reading Post



continue reading How To Create Online Business Card