Our Motive

Internet किसी के लिए कितना उपयोगी हो सकता है इस बात को समझना कठिन नहीं है लेकिन भारत में English Language में बोलने , पढ़ने , समझने वालो का प्रतिशत कम है पर दुःख की बात है कि हमारी राष्ट्र भाषा हिंदी में Internet पर ना के बराबर Content उपलब्ध हैं



Interesting Facts About Hindi & English

•  भारत में लोग पढना भले हिंदी में चाहते हों पर Search English में ही ज्यादा करते हैं |

•  Hinglish आज की Date में भारत की सबसे ज्यादा लिखी जाने वाली भाषा है |

•  यदि मैं सिर्फ शुद्ध हिंदी प्रयोग करूँगा तो मेरा मानना है कि पढने में वो मज़ा नहीं आएगा |

•  अगर आप Internet पर हिंदी में Wikipedia से Knowledge चाहतें है तो ज्यादातर वह हिंदी में मदद नहीं करता है |
•  आपको Internet पर कई Articles मिल जायेंगे जो English में होते है और Google Translate उसे पढ़ने लायक भी Translate नहीं करता है |

Our Knowledge And Information में , मैं इसी Gap को अपने स्तर से कम करने में प्रयासरत हूँ और इसी काम के लिए मैं आपसे भी Request करता हूँ | मेरी कोशिश रहेगी की आपके लिए ज्यादा से ज्यादा Best Content इस Blog पर उपलब्ध कर सकूं | मैं चाहता हूँ की जिन्हें Internet पर हिंदी भाषा में पढ़ना है इस Blog पर उन Hindi Readers की एक Community बने |

Note : इस Website को आसानी से खोजने के लिए OKANDI लिख कर Search करें |



0 comments:

Post a Comment